How To Become Data Scientist in India|कैसे बनते हैं data scientist और क्या education criteria है जरूरी, जाने full information
data scientist kaise bane|how to become a data scientist
Data Scientist Job
data scientist का need आज हर company में है और यह Future की बेहतरीन jobs में से एक है इस field में आगे बढ़ने के लिए Candidate के पास खास skills का होना जरूरी है। इस field में रोजगार के अवसर बी काफी आकर्षक हैं...
How To Become Data Scientist
What is data science course
Data Scientist का पेशा तेजी से उभरने और बढ़ने वाला field है। आज हर बड़ी Company और Government organizations में Data Scientist की मांग है। आज के Highteck World में असीमित मात्रा में Data मौजूद है जिसे इकट्ठा करना, इसमें से काम का डेटा निकालना और इस डेटा का अपने लिए किस तरह उपयोग किया जाए सबसे बड़ा सवाल है। इन्हीं सवालों के सारे जवाब एक Data Scientist के पास होते हैं। यह काम थोड़ा Tangled माना जाता है लेकिन इसके अनुसार Data Scientist को भुगतान भी किया जाता है।
people's asked questions
- are data scientists in demand
- are data scientists happy
- are data scientists in demand in canada
- are data scientists rich in india
- are data scientists in demand in india
- are data scientists engineers
- are data scientists paid well
- can data scientists become ceo
- can data scientist work remotely
- can data scientists work in isro
- can data scientists hack
और पढ़ें :- Cloud Computing क्या है और यह कैसे काम करता है?
data science क्या है| What is data science in simple words
What does a data scientist do
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है इसमें में Data के Assessment, Calculation और Effects का Analysis किया जाता है। इसके लिए Skilled Professionals की जरुरत होती है। इसके लिए Programming, Statics, Data Visualization, Data Wrangling, Machine Learning, Linear Algebra and Calculus, Software Engineering आदि Skills का होना जरूरी है।
Data Scientist बनने के लिए किन Skills की जरूरत है|Which Skills are needed to become a Data Scientist
Data Scientist बनने के लिए किसी भी व्यक्ति के पास Computer Science, गणित, विद्युत अभियन्त्रण, IT या इससे संबंधित Field में Bachelor की Degree होना जरूरी है। इसके बाद आप काम करते हुए Masters की Degree के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत में कई University Data Science में MTech करवाती हैं जो Distance learning में भी उपलब्ध है।
और पढ़ें :- Quantum Computer क्या है - Quantum Computer information in Hindi
Data Scientist बनने में कितना time लगता है|How much time does it take to become a Data Scientist
एक अच्छा Data Scientist आपका Experience और work बनाता है। Bachelor's degree हासिल करने के बाद 1-2 year में good Data Scientist बना जा सकता है। अपनी Skills में improvement के लिए आप Data Science में आगे की studies भी कर सकते हैं
क्या Data Science मुश्किल होता है|Is Data Science difficult?
Data Science मुश्किल काम है लेकिन असंभव नहीं है यह आपकी Interest और Skill पर Dependent करता है कि आप इसे कैसे लेते हैं। इतना जान लिजिए इस Profession के लिए बेहद Hard work और मेहनत की जरुरत है और इसके मुताबिक इस Field से जुड़े लोगों को Salary भी मिलती है।
और पढ़ें :- Machine learning क्या है – what is machine learning in Hindi
और पढ़ें :- Google search engine कैसे काम करता है?How Google search engine work?
क्या कोई भी व्यक्ति Data Scientist बन सकता है|
Who is eligible for data science
Data Scientist कोई भी नहीं बन सकता है इसके लिए खास Degree और पढ़ाई की जरुरत होता है। इसके अलावा Candidate में खास Skills का होना भी जरुरी है। Data Scientist के पास आमतौर पर Statics, computer science or engineering में में Ph.D. की Degree होती है।