Pubg game kab launch hoga|when Pubg game launch in india
18 June को India में launch हो सकता है Pubg का नया अवतार Battlegrounds Mobile India.
PUBG Mobile Influencer Sagar Thakur ने game के binary code को decode किया है जो कि 18062021 के रूप में सामने आया है। इस code में 18 और 06 के होने के कारण कहा जा रहा है कि Battlegrounds Mobile India को 18 June को India में Launch किया जाएगा।
Launching से पहले ban की मांग
Arunachal Pradesh के विधायक Ninong Ering ने प्राइम मिनिस्टर Narendra Modi को पत्र लिखकर Battlegrounds Mobile India को ban करने की मांग की है, जबकि यह game अभी launch भी नहीं हुआ है। उनका आरोप है कि game को develop करने वाली company craftone भारतीय कानून को दरकिनार करके game को launch कर रही है। Ninong Ering ने कहा है, 'थोड़े बदलाव के साथ यह pubg को फिर से launch करने की trick है और कुछ नहीं। इसके जरिए लाखों नागरिकों का Data चोरी होगा और Chinese government के अलावा अन्य विदेशी companies को Data बेचा जाएगा।
google play store से हो रहा pre-registration|how to pre register for PUBG Mobile
google play store से Battlegrounds Mobile India के लिए registration शुरू हो गया है, हालांकि game की Launching के बारे में company ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। on google play store BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA के नाम से आप game को Search कर सकते हैं, हालांकि इस नाम से कई मिलते-जुलते एप भी play store पर मौजूद हैं लेकिन आपको सिर्फ उसे चुनना है जिसके नाम के साथ craftone, Inc लिखा हुआ है।