Quantum Computer क्या है - Quantum Computer information in Hindi
Quantum Computer के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा और सुना होगा कि Quantum Computer future के computer हो सकते हैं।
हो सकता है 2031 के आसपास आपके टेबल पर एक Quantum Computer रखा हो आपके Personal computer से किस तरह से different होते हैं और क्या features होता है इन Quantum Computer में आइए जाने की कोशिश करते हैं कि Quantum Computer क्या है । Quantum Computer information in Hindi
Quantum Computer क्या है - Quantum Computer information in Hindi
आज के समय में computer हमारी जीवन का एक important part बन चुके हैं आज कोई भी field हो education का field हो चाहे space science सभी जगह पर computer का इस्तेमाल हो रहा है और computer के बगैर आजकल किसी भी काम को करना संभव नहीं है तो जब से computer बना है तब से उसका size छोटा होता गया है और क्षमता बढ़ती गई है आपने देखा होगा के आपके mobile की chip जो सन 2010 में 1 GB की होती थी वही chip उतनी ही आकार में आज आपको 1 Terabite मिल रही है तो आप इस से अंदाजा लगा सकते हैं कि Technology कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है ।
जब से computer बना हैं तब से वह और भी powerful बनते जा रहे हैं but फिर भी जिन Computers को आज आप प्रयोग कर रहे हैं उनकी कुछ limitations हैं जैसे कि इसको और power consumption आज बहुत सारी कंपनियां जैसे Google और IBM (Quantum Physics) का इस्तेमाल करके ऐसे computer बना रही हैं जिन्हें आप future का computer कह सकते हैं और इन्हीं computers को हम कहते हैं Quantum Computer
और पढ़े :- Google search engine कैसे काम करता है
what is the difference between personal computer and quantum computers
1.Personal Computer
तो सबसे पहले बात कर लेते हैं आपके Personal Computer कि आपके Personal computer में calculation के लिए bit का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें data को zero और 1 की form में रखा जाता है (Binary Number) या द्वयाधारी संख्या का प्रयोग ( Machine language ) में program लिखने के लिये होता है machine language binary code में लिखी जाती है जिसके only two digits होते हैं 0 और 1 यूकि computer only binary संकेत means 0 और 1 को ही समझता है और computer का circuit यानी परिपथ इन binary code को पहचान लेता है और इसे ( Electrical signals ) मे convert कर लेता है इसमें 0 का मतलब Off है और 1 का मतलब ON होता है।
कोई भी software computer के लिए तैयार किया जाता है तो उसे machine language में convert किया जाता है और आपका processor जब किसी software को रंग करता है तो इसी machine language का इस्तेमाल करके सभी process को अंजाम देता है।
2. Quantum computer
अब बात करते हैं Quantum Computer की किसी भी का सबसे छोटा smallest part होता है जब से computer बना हैं तब से वह और भी powerful बनते जा रहे हैं but फिर भी जिन Computers को आज आप use कर रहे हैं उनकी कुछ limits हैं जैसे कि इसको और power consumption आज बहुत सारी companies use कर रही है और Nuclear natural रूप से एक Micro circulators है scientists को इसका idea तभी आया जब उन्होंने यह समझा की nuclear से natural रूप से Micro calculation की जा सकती है और तभी उन्होंने Quantum computer के Construction के बारे में सोचा
और पढ़ें:- Machine learning क्या है
कैसे काम करता है Quantum Computer (how Quantum computers work)
Physics के अनुसार कोई भी (Atom) natural रूप से घूमता रहता है और यह जो Spin होता है यह या तो ऊपर (↑) की तरफ हो सकता है या नीचे (↓) की तरफ हो सकता है यानी अप एंड डाउन और अगर digital technique के हिसाब से देखें तो Every चीज को 0 और 1 की form में रखा जाता है यानी nuclear का ऊपर जाने वाला Rotation 1 हो सकता है और नीचे आने वाला Rotation 0 हो सकता है लेकिन अगर nuclear के rotation का measurement किया जाए तो यह एक ही time में ऊपर या नीचे दोनों (⇅) तरफ हो सकता है इसी वजह से यह आपके Traditional computer के bit के बराबर नहीं होता इसलिए इसे Qubit कहा जाता है जिसे Quantum bits भी कहा जाता है Qbits के मुकाबले काफी अलग होता है bits में जो information होती है वह या तो 0 में हो सकती है या 1 की form में हो सकती है लेकिन Qbits में जो information होती है वह एक ही बार में 0 और 1 दोनों form में हो सकती है जिसे Computation speed काफी ज्यादा बढ़ जाती है
और पढ़ें :- Cloud Computing क्या है
Where can I do quantum computing course in Indian universities?
कितना तेज है Quantum Computer( How fast is Quantum Computer)
Qubits जब एक दूसरे से physically connect नहीं भी होंगे तब भी वह Quantum Intimatement का या Quantum teleportation का इस्तेमाल करके Notifications का give and take करने में capable होते है।
ऐसा कहा जाता है कि 40 Qbit वाले Quantum Computer की Compute power आज की Current super computers के बराबर होगी और यह आज के super computers से कहीं ज्यादा तेजी से data की calculation करने मैं सक्षम पाएंगे।
दोस्तों आपको यह लेख Quantum Computer क्या है। Quantum computer information in Hindi अच्छा लगे तो हमें comment box में अपना सुझाव जरूर दीजिएगा अगर आपको कोई suggestion देना हो तो वह भी comment box के माध्यम से हमे बताइएगा।
अगर आप भी ऐसे technology और educational information चाहते हैं तो आप हमारे इस blog को Subscribe जरूर कीजिएगा। ताकि इस blog के latest update सबसे पहले आपको मिल सके धन्यवाद।