Machine learning क्या है – what is machine learning in Hindi
Machine Learning को शायद आप अच्छे से नहीं जानते होंगे कि इस field में क्या Scope है और यह किस प्रकार से आज की technology में परिवर्तन लाने वाली है. मशीन लर्निंग को future की technology कहा जाता है ।लेकिन आज हम इसे future में नहीं present में ही इस्तेमाल कर रहे हैं ।क्योंकि एक तरीके से मशीन लर्निंग उतना उन्नत नहीं है जो human की तरह सोच विचार के कोई decision ले सकें.
Machine learning क्या है – what is machine learning in Hindi
“Machine Learning Computer Programming की एक ऐसी technique है जिसमें किसी Computer Program को इस तरह से design किया जाता है की वह program खुद से नई नई चीजों को सीख सकें और जरूरत पड़ने पर खुद से कोई decision ले सके.” computer field की इसी तकनीक को machine learning कहते हैं।
Machine learning का अर्थ ही होता है machine को सीखना या machine सीख रहा है. इसमें किसी भी Application या Software को इस तरीके से develop किया जाता है कि उसके program में बिना किसी तरह का हस्तक्षेप किए हुए नई चीज़ों को Learn कर सकता है
Definition of Machine Learning – परिभाषिक रूप में Machine Learning एक ऐसा अनुप्रयोग ( Application ) है जो system को clear रूप से बिना program किए Automatically सीखने और खुद में changes करने की क्षमता(ability) प्रदान करती है.
Machine learning कैसे काम करता है? How machine learning work?
Machine Learning ( ML ) Algorithm को data देकर एक model बनाया जाता है और इस Algorithm में जब कोई input आता है तो उसी बनाए गए model के अनुसार output को provide करता है.
इसको समझने के लिए आप Youtube का example ले सकते है क्योंकि ईसमें अगर आप किसी Topic से जुड़ी चीजों को search करते है या video देखते है तो उसी के अनुसार आपके YouTube के homepage पर वीडियो दिखाईं देंगे. एक तरीके से YouTube आपको आपकी Preference के हिसाब से video आपके homepage पर दिखाता है.
अब ये तो YouTube का कोई Employee नहीं करेगा क्योंकि इसके तो करोड़ों users है और इसके लिए ना जाने कितने Employee की जरुरत पड़ेगी. ऐसे Task को करने के लिए machine learning का ही इस्तेमाल किया जाता है जो आपके homepage को customize करता है ।और आपके ही Searches और activities के अनुसार आपको video Suggest करता है।
और पढ़े :- गूगल सर्च इंजन कैसे काम करता हैं
Machine learning के प्रकार Types of Machine Learning in hindi
इसके तीन प्रकार है। There are three main types
What is machine learning and its type
.Supervised Learning
.Unsupervised Learning
.Reinforcement Learning
1. Supervised Learning
What is supervised learning
Machine Learning का ये सबसे Common part है जिसमें Program का Output constant रहता है. ये पूरी तरीके से Programmer के guidance के उपर काम करता है जैसे teacher एक student को सिखाता है. सबसे पहले इसमें Algorithm का एक मॉडल तैयार किया जाता है और फिर एक Dataset को बनाया जाता है।
और इसी Dataset से machine Prediction करता है या Decision लेता है. जैसे माना की एक हमने एक program बनाया जिसमें बताया गया है कि Mohan 5 years का है , Sohan 10 years , Ramesh 15 years का है. तो अगर हम इस machine से पूछते है कि 15 years का कौन है तो machine अपने Dataset के आधार पर ये तुरंत बता देगी कि 15 years का Ramesh है. इसलिए इसमें output exact होता है.
और पढ़ें:- Apple airtag क्या है ?और कैसे काम करता है? और कब launch होगा?
2.Unsupervised Learning
What is unsupervised learning
Machine learning के इस Algorithm में Dataset को पूरी तरीके से Labeled नहीं किया जाता है जिससे कि आउटपुट पूरी तरह से confirm नहीं होता है. इस Algorithm का इस्तेमाल बड़े बड़े Dataset से Hidden Data को निकालने में होता है.
Unsupervised Learning में machine खुद ही data में से नए नए Pattern और Relationship को खोजीती रहती है.और अपने Dataset में बदलाव करती रहती है. इसमें बहुत कम Information दी जाती है machine को सीखने के लिए और वो उतने ही data से काफी कुछ सीखती रहती है.
3. Reinforcement Learning
What is reinforcement learning
ये Algorithms काफी different होते है और आज की advanced technology में इन्हीं का सबसे ज्यादा use हो रहा है. ये एक तरीके से Self Dependent Algorithm होते है जो खुद अलग तरह का Decision लेने में सक्षम होते है. इस तरह के program कई गलतियां करते है और अपने गलतियों और अनुभव से अपने program को Improve करते रहते हैं.
Reinforcement Learning काफी Complex होता है जो जरुरत पड़ने पर बनाए गए software को भी modify कर सकता है. इसका एक example Auto Driving Cars को मान सकते है जो हमेशा नए Area में जाती है और हमेशा अलग अलग चीजों को देखती है और समझती है.
इसलिए इसका Database भी बदलता रहता है. उदाहरण के लिए कोई एक machine learning पर आधारित car है जो चलते समय सड़क पर लगे किसी बोर्ड से लड़ गई तो इससे उसके Algorithm में एक feedback जाएगा कि बोर्ड को बचाते हुए चलना है. मतलब machine इसमें एकदम नई चीज़ को सीखती है और Situation के अनुसार उसे Apply करती है.
Machine learning कैसे सीखें – How to Learn Machine Learning in hindi
अगर आप एक computer student हैं या computer के field में अपना carrier बनाना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल ज़रूर आया होगा कि machine learning को कैसे सीखा जा सकता है और इसमें career कि क्या संभावना है. इसको सीखने से पहले आपको computer कि Basic Knowledge होना बहुत ज़रूरी है जो आप छोटा मोटा computer course करके सीख सकते है.
और पढ़े :- cloud computing क्या है।
Computer course करने के अलावा आप खुद से भी कोई Online Course कर सकते है या फिर YouTube और Google का सहारा ले सकते है. इसके बाद आपको Programming Language पढ़ना पड़ेगा क्योंकि इसी से आप Machine Learning के Program या Software बनाएंगे.
Programming Language की शुरुआत आप C Language से कर सकते है क्योंकि ये Other Language की तुलना में आसान होता है और machine learning के program बनाने में भी काफी helpful है. और फिर इन Programming Language की Basic जानने के बाद आपको एक Online या फिर Offline कोर्स कर लेना चाहिए.
इसमें Google भी मशीन लर्निंग का Free Course करवाता है जिसमें आप Free में Online Machine Learning को सीख सकते है. इसके बाद आप कोई Paid Course भी कर सकते हैं ताकि आप इसके बारे में Deeply जान सके.
क्या machine learning में Scope बहुत है ? What is the scope in machine learning.
Machine Learning in hindi – ऐसा अनुमान है कि आगे computer और internet की दुनिया में machine learning और Artificial intelligence (AI) का जमाना होगा. लगभग हर तरह के Devices में इसके Application होंगे जिससे कि User को बेहतर Service मिले. Computer Science की field में machine learning पर काफी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।क्योंकि इस technology की demand धीरे – धीरे बढ़ती जा रही है.
Apple , Google , Microsoft जैसी बड़ी tech कंपनियां इस पर बहुत बड़े Level पर काम कर रहीं है जिसमें Google की Automatic Car का नाम सबसे पहले आता है. इसके अलावा इस तरह के Vehicle पर Tesla और Apple भी अपना project चला रहें हैं. इस field में इसकी demand से काफी कम expert है और लगातार मशीन लर्निंग के Application भी बढ़ते जा रहे.
Scope in Machine Learning ( ML )
Machine learning का उपयोग कहां – कहां हो रहा है ( Application Of Machine Learning )
Google और Apple जैसी बड़ी कंपनियां इसका use बड़े पैमाने पर कर रहीं है जिससे वे अपने बहुत बड़े Userbase को आसानी से समझ सके. आप तो जानते ही होंगे कि इन कंपनियों के करोड़ों users है और हर users को उनकी Choice के हिसाब से Service देना मुश्किल है क्योंकि इसके लिए बहुत बड़ा staff चाहिए.
Machine Learning Algorithm का उपयोग करके बड़े से बड़े Data को आसानी से Solve करके उनसे जुड़ी important information निकली जा सकती है. Google search engine भी ML Algorithm का use करता है क्योंकि Google में लाखों website index है और कौन सी website user के लिए Important है और कौन सी नहीं ये Manually Check करना मुश्किल है.
Google का machine learning काफी advance है जो एक second से भी कम समय में हजारों Websites को Crawl करके सही वेबसाइट को Find कर सकता है. इसके अलावा e-commerce कंपनियां भी machine learning का उपयोग करती है जिससे कि वो अपने customers कि उनके Preference के अनुसार product दिखा सके और उन्हें sale कर सके.
निष्कर्ष ( Conclusion )
में उम्मीद करता हूं कि यह लेख machine learning क्या है ( Machine Learning in hindi ) आपको पढ़कर अच्छा लगा होगा. मेरी कोशिश हमेशा से यही रहती है कि किसी भी Topic के ऊपर आपको पूरी information दी जाए. इसलिए इस information से related कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे Comment करके ज़रूर बताएं.
इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक share करे ताकि
Machine learning क्या है – what is machine learning in Hindi
सभी लोग जान सके कि machine learning क्या होता है. और ऐसे ही information पाने के लिए हमारे blog को Subscribe करें जिससे आने वाली post आपको सबसे पहले मिल सके.