PM Modi का बड़ा ऐलान, Corona में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी Free education; 10 लाख मुआवजा
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने Corona में अनाथ हुए बच्चों को Free education देने के साथ 23 वर्ष का होने पर 10 lakh rupees मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि ये सारा पैसा PM Cares for Children से खर्च किया जाएगा.
PM Modi's big announcement, orphaned children in Corona will get free education; 10 lakh compensation
Corona महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए प्रधानमंत्री Narendra Modi ने बड़ा ऐलान किया है. शनिवार को PM ने Tweet करते हुए कहा, 'Corona में अपने माता-पिता को खाने वाले सभी बच्चों को 'PM-Cares for Children' योजना के तहत सहायता दी जाएगी. ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र में मासिक वजीफा और 23 साल की उम्र में PM Cares से 10 lakh rupees का Fund मिलेगा.'
Free insurance और Interest रहित लोन
PMO से मिली जानकारी के अनुसार, अनाथ हुए सभी बच्चों को Free education दी जाएगी. ऐसे में जो बच्चों Higher education ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें Government loan लेने में मदद करेगी. बयान के अनुसार, इस Loan पर Interest का भुगतान PM Cares Fund से किया जाएगा. इसके अलावा Ayushman Bharat Yojana के तहत 18 साल तक के बच्चों को 5 lakh rupees का Free health insurance मिलेगा और Premium का भुगतान PM Cares Fund द्वारा किया जाएगा.
'बच्चों की Security के लिए सबकुछ करेंगे'
PM Modi ने कहा कि बच्चे देश के Future का प्रतिनिधित्व करते हैं और हम बच्चों के समर्थन और Security के लिए सब कुछ करेंगे. एक समाज के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने बच्चों की देखभाल करें और Bright future की आशा जगाएं. आपको बता दें कि अपने Tweet में भी PM Modi ने Supporting Our Nation's Future लिखा है. इसका हिंदी में मतलब होता है- राष्ट्र के भविष्य का समर्थन करना.