Black Fungus के बाद अब सामने आए `White Fungus` के केस, जानिए ये शरीर पर कैसे करता है अटैक

0

Black Fungus के बाद अब सामने आए `White Fungus` के केस, जानिए ये body पर कैसे करता है attack

 Bihar में corona का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा था कि Black fungus ने पैर पसारने शुरू कर दिए। वहीं अब Black fungus के साथ-साथ White fungus की एक नई मुसीबत पैदा हो गई है। राजधानी Patna में White fungus के 4 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। दरअसल, White fungus, Black fungus से ज्यादा infection साबित हो रहा है। यह body के कई हिस्सों को harm पहुंचाता है।

Black Fungus के बाद अब सामने आए `White Fungus` के केस, जानिए ये body पर कैसे करता है attack


PMCH के Microbiology department के Chief Dr. SN Singh ने बताया कि उनके संस्थान में ऐसे 4 Patient मिल चुके हैं, जो White fungus के शिकार थे। उनमें Corona जैसे symptoms थे लेकिन वे Corona positive नहीं थे। इन Patients का Rapid antigen test, RT-PCR और Antibody test किया गया तो वे Corona negative पाए गए लेकिन फेफड़ा संक्रमित था। जांच पड़ताल के बाद उन्हें जब Anti fungal medicine दी गई तो वे ठीक हो गए।


वहीं White fungal का शिकार बनने वालों में Patna के बड़े surgeon भी शामिल हैं। उन्हें Corona जैसे symptoms के बाद एक निजी Hospital के Corona Ward में admit करवाया गया। उनका Oxygen level कम हो गया था लेकिन जब जांच हुई औऱ उन्हें Anti fungal medicine दी गई तो Oxygen level बढ़कर 95 हो गया। बता दें कि White fungus (candidosis) फेफड़ों के Infection का मुख्य कारण है। फेफड़ों के अलावा, Skin, Nails, Mouth के internal part, Stomach और Intestine, Kidney, Genitals और Brain आदि को भी Infected करता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top