PUBG New State Pre-Registration: अब तक नहीं किया है गेम के लिए प्री-रजिस्टर तो जल्दी करें, ये हैं प्रोसेस

0

 PUBG Mobile Game pre registration kaise kare|how to pre register for PUBG Mobile in India

PUBG Mobile के India में लाखों दीवानें हैं, जिन्हें इस game की वापसी का बेसब्री से इंतजार है. ये game अब नए Avatar Battlegrounds Mobile India के नाम से भारत में वापसी करने जा रहा है. game के लिए pre registration आज से Google Play store पर live होगा. हालांकि game कब release होगा, इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन Pre-registration link live होने के बाद यह जल्द ही Launch हो सकता है.


PUBG Mobile Game pre registration kaise kare|how to pre register for PUBG Mobile in India



PUBG Mobile launch date in India

South Korean Game Developers Company Krafton ने इस से पहले एक बयान जारी करते हुए कहा था कि, Pre-registration करने वाले Fans special rewards के लिए Claim कर सकेंगे. ये Rewards केवल भारतीय Players के लिए ही होंगे. Pre register करने के लिए Users को Google play store पर जाकर "Pre register" Button पर Click करना होगा. Game launch होने पर Claim करने के लिए Reward अपने आप उपलब्ध हो जाएंगे. PUBG MOBILE की तरह ही Users इस game को भी free में sport सकेंगे.

PUBG Mobile Game pre registration kaise kare|how to pre register for PUBG Mobile in India




Company ने कहा है कि इस बार Data security और Privacy का खास ख्याल रखा गया है. Crafton ने कहा है कि इस बार Law regulation का भी ध्यान रखा जाएगा. Crafton के मुताबिक 18 साल से कम उम्र के Users के लिए इस बार नियम थोड़े सख्त होंगे. Battleground Mobile India Game खेलने के लिए उन्हें Parents की Permission की जरूरत होगी और उन्हें Parents का mobile number भी देना होगा, जिससे ये मालूम होगा कि वो game खेलने योग्य हैं या फिर नहीं. इस के अलावा वो एक दिन में केवल 3घंटे ही इस game को खेल सकेंगे.

PUBG Mobile Game pre registration kaise kare|how to pre register for PUBG Mobile in India




Battleground Mobile India only India में उपलब्ध होगा

Crafton ने घोषणा की है कि Battleground Mobile India Game Exclusive In-Game Events जैसे Outfits और FEATURES के साथ The release होगा. Tournament और लीग के साथ इसका खुद का ESport ecosystem भी होगा. यह घोषणा की गई है कि Battleground Mobile India Game Mobile Device पर एक Free-to-play feature के रूप में Launch होगा. Battleground Mobile India केवल भारत में उपलब्ध होगा. साथ हीनियमित रूप से In-game content को लाने के दौरान ESport ecosystem बनाने के लिए भागीदारों के साथ भी सहयोग किया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top