Corona vaccine registeration kaise kare|how to register for corona vaccine
Covid-19 vaccine registration: जानें cowin.gov.in पर कैसे करें corona vaccine के लिए registeretion
Covid-19 vaccine registration online on cowin.gov.in: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए vaccine लगवाने के लिए registeretion कराना काफी आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ cowin.gov.in website पर visit करना होगा। आइये जानते हैं कि कैसे 1 मिनट में कराएं corona vaccine के लिए registeretion।
Covid-19 vaccine registration: vaccine के लिए registeretion ऐसे कराएं।
Covid-19 vaccine registration: भारत में corona संकरमण का लाखों लोग सामना कर रहे हैं और ऐसे में कई लोग बचाव के लिए corona vaccine लगवाना चाहते हैं। भारत सरकार ने 45 साल से नीचे और 18 साल से अधिक आयु वालों के लिए वैक्सीन लगाने की शुरुआत कर दी है। अगर आप अभी तक registration नहीं करा पाएं हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप cowin.gov.in पर जाकर free में registration करा सकते हैं।
cowin portal पर जाकर कोई भी 18 साल से अधिक आयु वाला व्यक्ति अपना registeration करा सकता है। इसके लिए आपको बहुत अधिक समय देने की जरूरत नहीं है और न ही लंबे चौड़ा form भरने की जरूरत है, बल्कि कुछ जरूरी information भरकर आप अपना registeration करा सकते हैं। ध्यान रखें कि registration के दौरान किसी तरह की राशि नहीं ली जाती है।
और पढ़ें:- Corona vaccine kaise Kam Karti hai
for registeration follow this steps
cowin.gov.in पर एक minute में करें registration
1. corona vaccine के लिए registeration कराना चाहते हैं तो सबसे पहले browser में cowin.gov.in को open करना होगा।
2. इसके बाद पीली रंग की पट्टी पर Registrations/Sing in yourself नजर आएगा, उस पर click कर दें।
3. नई screen खुलेगी, जिसमें Registrations/Sing in for vaccinations लिखा होगा, उसके नीचे अपना mobile number type करें।
4. इसके बाद आप एक Otp प्राप्त होगा, जिसे आप enter कर दें। हालांकि Otp मिलने में थोड़ा समय लग सकता है।
5. इसके बाद registration का portal खुल जाएगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को भर दें।
6. पहचान पत्र में उसी की कार्ड जानकारी भरें, जिसे आप टीकाकरण के दौरान साथ लेकर जा सकें।
vaccine के लिए कैसे book करें दिन
vaccine का registeretion कराने के बाद आपकी नाम और अन्य जानकारी के नीचे डोज 1 लिखा नजर आएगा, उसके नीचे शेड्यूल का options होगा, उस पर click कर दें। इसके बाद screen पर schedule now का विकल्प नजर आएगा, जिस पर click कर दें। इसके बाद pin number टाइप करने का option मिलेगा, उस पर pincode टाइप कर दें और search पर click कर दें। इसके बाद आपके सामने दिन और करीबी vaccine center की जानकारी सामने आ जाएगी, जिसे आप अपनी मर्जी के मुताबिक चुन सकते हैं।
Co-win portal पर अब data entry में नहीं होगी गलती, साथ जरूर ले जाएं फोन
cowin portal अब और बेहतर और सुरक्षित बना दिया गया है। कोविन पर एक नया features शुरू किया गया है, जिसमें OTP (One Time Password) की जरूरत होगी। इससे dataentry की कम इस से को दूर किया जा सकेगा। दरअसल, मंत्रालय ने बताया कि कुछ मामलों में सामने आया है कि जो लोग registration कराने के बाद vaccination के लिए उस दिन नहीं पहुंच पाए, लेकिन उनके पास vaccine लगवाने का message आ गया। अब OTP सुविधा के बाद यह समस्या खत्म हो सकेगी।


