Larry Page sucess story in Hindi

0

Larry Page sucess story in Hindi
Google के founder कौन है।

Larry page दुनियां की एक जानी मानी Google के founder है पर क्‍या आप जानतेे हैं कि इस company की शुरूआत लैरी पेज  ने कैसेे और कब की थी अगर नहींं तो अाइयेे इस company केे founder की सफलता की कहानी  के बारे में- Larry page and google success story in Hindi - लैरी पेज और गूगल की सफलता की कहानी 

Larry Page sucess story in Hindi Google के founder कौन है।


Larry Page biography in hindi
Larry Page कहां के रहने वाले हैं।

Larry page का Birth 23 march 1973 को United States of america के राज्‍य मिशिगन  में हुआ था।

Larry Page का पूरा नाम क्या है।

Larry page का पूरा नाम लारेंस पेज  है

इनके Parents  Michigan State University के Computer science के Professor थे

Larry page की interest computer में childhood से ही थी।

Larry Page कौन सी University और कहां तक पढ़े है।

Larry page ने  Stanford, University of Michigan से computer Engineering की Degree प्राप्‍त की थी।

Sergey Brin कोन है।

यहॉ इनकी मुलाकत Sergey Brin से हुई और दोनों ने मिलकर 1996 में Google नामक Search engine की शुरूआत की थी

शुुरूआत में ये बडा simple सा Search engine था जल्‍द ही इसने world भर में popularity हासिल कर ली। 

Google ka Headquarter कहां पे है।

1998 में Larry और Brin ने 10 Million US dollars का debt लेकर Google Inc Company launch की, जिसका Headquarters california की  Silicon Valley में है

और पढ़ें:-  Google search engine कैसे काम करता है?How Google search engine work?

Google जल्‍द ही पूरी दुनियां का Favorite बन गया

2004 में Google के Share Market में उतारे गये जिसने Larry page और Sergey Brin को billionaire का दर्जा दिला दिया

Google की सबसे Popular सेवा Gmail की शुरूआत 1 April 2004 को हुई थी,

14 नबंवर 2006 को Google ने दुनियांं की सबसे Popular और सबसे बडी Video library जिसे आप youtube केे नाम से जानतेे हैंं का Acquisition कर लिया

Year 30 अप्रैल, 2009 को Google ने mobile phone के लिए पहला  Android operating system Launch किया, जो इतना Popular हुआ कि आज तक दुनियांभर के Mobile phones पर छाया हुआ है

Larry Page sucess story in Hindi Google के founder कौन है। Larry Page and Sergey Brin


अब तक Larry page का Google पूरी दुनियाॅॅ पर छा चुुका था

सितम्‍बर 2013 में मशहूूर फोर्ब्स पत्रिका  ने दुनियां के सबसे अमीर लोगों की सूची मेेंं Larry को Thirteenth place पर रखा

Google की कई सारी बेहतरीन Features लोगों के लिए free हैं जिसमें Google search केे अलावा  Gmail,  youtube,  Google Translate और Social networking site Google Plus मुख्‍य हैं

Google की Earnings का Important जरिया Google पर दिखाये जाने वाले  advertisements से है जो Google के Adsense  नामक Platform के जरियेे दिखाये जाते हैं, अगर आप Blog हैं तो Adsense का Importance जानते ही होंगे

इस प्रकार अपने Notable Functions के लिए Larry page को अनेक Awards से Honored  किया गया हैै जिसमें मुख्‍य हैं ।

Larry Page को कितने और कौन-कौन से award मिले हैं।

  1. Marconi Foundation Prize 
  2.  Global Leader for Tomorrow
  3.  Technical Excellence Award 
  4. Webby Award 
  5. People's Voice Award
  6. Search Engine Award

अभी हाल ही में Filmmaker Karan Johar  का Google के बारे में कहा है कि “हम हमेशा कोई भी film बनाने से पहले सारी Search  information हैं. जब हम film बनाते हैं तो फिर पूरा मामला search का हो जाता है. मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई भी filmmaker होगा, जिसका काम Google के बिना चल सकता है.”

लैरी की दिन रात की मेहनत का ही फल है कि आज दुनियॉ भर में ज्‍यादातर लोग  (Internet) की शुरूआत Google से ही करते हैं, internet उनके लिये day to day आसान होता जा रहा है। Thanks for larry page!

अगर आप भी ऐसे motivational,technology और educational information चाहते हैं तो आप हमारे इस blog को Subscribe जरूर कीजिएगा। ताकि इस blog के latest update सबसे पहले आपको मिल सके धन्यवाद।

please comment if you have any query

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top