खत्म हुआ इंतजार: Clubhouse का Android app भारत में हुआ Launch, जानें FEATURES
Invite only social media audio app Clubhouse आखिरकार India में Launch हो गया है। Clubhouse ने Tweet करके भी इसकी पुष्टि कर दी है। Clubhouse The app को अब Google play store से download किया जा सकता है। बता दें कि Clubhouse का Android पिछले सप्ताह से ही America में Test हो रहा था। शुरुआत में Clubhouse The app को सिर्फ Ios Users के लिए पिछले साल March में Launch किया गया था।
source:- play store- clubhouse app
Clubhouse Android app को Google play store से Android 8.0 या इससे बाद के Version वाले Phone में download किया जा सकता है, हालांकि यहां आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि अभी भी यह Invite only ही है यानी आप download करके सीधे इस्तेमाल नहीं कर सकते। जब तक आपको किसी अन्य User का Invite नहीं मिलेगा, तब तक आप इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

