Web server क्या होता है और किस प्रकार काम करता है
जी हां यह question आपके दिमाग में अक्सर आता होगा जब भी आप internet पर कोई website open करते हैं तो आप जरूर सोचते होंगे कि आखिर यह website कहां save रहती होगी और यह हमारे Computer तक कैसे पहुॅचती होगी आपके सभी Question के Answer यहां मिलने वाले हैं आईये जानते हैं Web server क्या होता है और किस प्रकार काम करता है -
What is a web server, Web Server kya hai
Web server क्या होता है और किस प्रकार काम करता है
Web server को समझने से पहले हम समझते हैं कि Server क्या होता हैं Server एक type का Computer system होता हैं जो कि network से connect रहता हैं और जरूरत पडने पर किसी दूसरे system को डाटा service या program उपलब्ध कराता हैं अगर सीधी भाषा में कहे तो अगर कोई computer किसी दूसरे Computer को कोई resources share करता हैं तो share करने वाला Computer share कहलाता हैं और दूसरा वाला computer client कहलाता हैं अलग अलग कामों को करने के लिए अलग अलग server बनाये जाते हैं जैसे e-mail server, web server, chat server इत्यादि
चलिए अब जानते हैं server कितने प्रकार के होते हैं -
एफटीपी सर्वर (FTP Server )
FTP यानि File Transfer Protocol जो एक बहुत पुराना Internet Protocol Server हैं जिसकी मदद से Internet पर एक file को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जाता हैं FTP server user को File safety, File Transfer, file को Organize करने की सुविधा करता हैं
मेल सर्वर (Mail Server)
आप दिन में कई बार email भेजते होगें और receive भी करते होंगे इसके अलावा आपके inbox में पुराने email भी आपकों दिखाई देते होंगे ये सारे email एक mail server पर storage रहते हैं और यह mail server SMTP Protocol का इस्तेमाल करते हैं जिसका Full form होता है (Secure Mail Transfer Protocol) जो आपके email को एक user से user तक भेजने में मदद करता हैं
फाइल सर्वर (File Server)
जब आप एक से अधिक Computer के बीच मे
नेटवर्किंग करते हैं और एक local Area Network बनाते हैं और उस network में file share करते हैं तो network उस file की copy दूसरे computer को भेज देता हैं और इस process में वह File Transfer Protocol का इस्तेमाल करता हैं
ऑडियो वीडियो सर्वर (Audio and Video Server)
आजकल ऐसे बहुत सारे platform हैं जो music और video Streaming करने की सुविधा प्रदान करते है जैसे music के लिए Spotify और video के लिए Netflix का इस्तेमाल किया जाता हैं एक तरह से ये दोनों ही Multimedia Streaming Service हैं जो Multimedia file को बिना download किए Direct Play करने की सुविधा प्रदान करती हैं इसके लिए यह सारे डाटा को एक Server पर Store करके रखते हैं और User के request करने पर यह उसे Play करते हैं
चैट सर्वर (Chat Server)
Chat Server एक ऐसा Server है जिसकी मदद से हम कुछ ही seconds में एक दूसरे से बात कर सकते हैं फिर वो चाहे कितनी भी दूरी पर क्यों न हो जैसे Facebook, WhatsApp इत्यादि के Medium से हम किसी से और कहीं भी बात कर सकते हैं और वो सारी chats chat server पर Store रहती हैं
प्रॉक्सी सर्वर (Proxy Server )
Proxy Server एक computer होता हैं,जो User के computer या Internet के मध्य Gateway की तरह कार्य करता हैं इसके द्वारा Client computer व अन्य Network से Indirect Network Connection स्थापित करता हैं अगर किसी school, College या Office में किसी Website को Block कर दिया जाए तो हम Proxy Server के माध्यम से बडी आसानी से खोल सकते हैं इसी प्रकार हम किसी Website को अपने Computer system पर देख तो सकते हैं लेकिन Website के Server से Connect होने वाला System कोई और ही होता है जिसे Proxy Server कह जाता हैं
अब समझते हैं Web server क्या होता है -
वेब सर्वर (Web Server )
Web server एक प्रकार का Software होता है जो किसी भी Website के Webpage को serve करने का काम करता है जब भी आप Internet पर किसी Webpage के लिए request Send करते हैं तो web server ही web page को user तक पहुंचाता है जैसा कि Server से हम समझ चुके हैं कि Server एक प्रकार की machine होता है और इसी server पर web server नाम का software install रहता है
आप देख रहे है internet पर हजारों लाखों website हर रोज बनायी जाती हैं जिनपर लाखों file upload की जाती हैं यह फाइलें internet पर एक Web server पर Store रहती हैं असल में यह एक प्रकार के computer ही होते हैं जो 24x7 एक high speed network से जुडे रहते हैं और दुनिया भर में जब भी कोई user web browser से जब किसी website को access करता हैं तो Web server website का डाटा user को कुछ ही second मे पहुंचा देता हैं यह Web server कभी बंद नहीं होते 24 घंटे चलते रहते हैं और इनका काम data storage ही होता हैं
निष्कर्ष - इस article में हमने जाना कि Web server क्या होता है और कितने प्रकार के होते हैं हमने जाना कि इन server'sका उपयोग हम किस प्रकार कर सकते हैं और कहॉं कर सकते हैं तो आशा है कि आपको ये article जरूर पसंद आया होगा
good information
ReplyDelete