How oxygen is produced in company

0

 

How oxygen is produced in company

Oxygen gas kaise banta hai

Corona के मरीजों के संख्या इतनी तेज बढ़ रही है कि oxygen cylinder की कमी पैदा हो गई है। ऐसे में बहुत से लोग ये नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर जो oxygen वातावरण में भरी पड़ी है, उसके cylinder (Oxygen Cylinder) की कमी कैसे हो गई है? आइए आपको बताते हैं oxygen का पूरा economics।

    

How oxygen is produced in company Oxygen gas kaise banta hai

how do hospital create oxygen

how is oxygen produced industrialy


How oxygen is produced in company

इन दिनों corona का the outbreak लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालात तो ऐसे हो गए हैं कि कई जगहों पर lockdown (Lockdown in india) तक लगा दिया गया है। Delhi और Mumbai जैसे शहरों में lockdown के जरिए corona के संक्रमण को रोकने की कोशिश हो रही है। कोरोना के मरीजों के संख्या इतनी तेज बढ़ रही है कि hospitals में bed कम पड़ गए हैं और oxygen cylinder (Oxygen Cylinder) की कमी पैदा हो गई है। ऐसे में बहुत सी steel, petroleum और fertilizer कंपनियां भी अपने कारोबार में इस्तेमाल होने वाले oxygen cylinder hospitalको सप्लाई कर रहे हैं। ऐसे में बहुत से लोग ये नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर जो oxygen वातावरण में भरी पड़ी है, उसके cylinder की कमी कैसे हो गई है? आइए आपको बताते हैं oxygen का पूरा economy।

industrial method of preparing oxygen

जानिए कैसे बनती है oxygen

oxygen gas Cryogenic distillation process के जरिए बनती है। इस process में air को filter किया जाता है, ताकि धूल-मिट्टी को हटाया जा सके। उसके बाद कई चरणों में air को Compress (भारी दबाव डालना) किया जाता है। उसके बाद compress हो चुकी हवा को Molecular Strainer Adsorber (adsorber) से Treat किया जाता है, ताकि air में मौजूद water के कण, carbon dioxide और Hydrocarbons को अलग किया जा सके।

How oxygen is produced in company Oxygen gas kaise banta hai


इस पूरी process से गुजरने के बाद compress हो चुकी हवा का बहाव कॉलम में जाती है, जहां पहले इसे ठंडा किया जाता है। यह प्रक्रिया एक plate fin heat exchanger & expansion turbine के जरिए होती है और उसके बाद 185 Degree centigrade (oxygen का उबलने का स्तर) पर उसे गर्म किया जाता है, जिससे उसे Destined किया जाता है। बता दें कि Distilled की प्रक्रिया में पानी को उबाला जाता है और उसकी भाप को Condense कर के जमा कर लिया जाता है। इस प्रक्रिया को अलग-अलग stage में कई बार किया जाता है, जिससे nitrogen, oxygen और Aragon gasesअलग-अलग हो जाती हैं। इसी प्रक्रिया के बाद liquid ocy6 और gas oxygen मिलती है।

How oxygen is produced in company Oxygen gas kaise banta hai


India में एक दो नहीं, बल्कि बहुत सारी कंपनियां हैं जो oxygen gas बनाती हैं। इस oxygen का इस्तेमाल सिर्फ hospital में patients के लिए ही नहीं, बल्कि तमाम उद्योगों, जैसे steel, petroleum आदि में भी होता है। oxygen बनाने वाली कुछ कंपनियां ये हैं।

top oxygen cylinder companies in India

  1. Ellenbarrie Industrial Gases Ltd.
  2. National Oxygen Ltd.
  3. Bhagawati Oxygen Ltd.
  4. Gagan Gases Ltd.
  5. Linde India Ltd.
  6. Refex Industries Ltd.
  7. Inox Air Products Limited


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top