RPA kya hai - what is RPA in Hindi information

0

                    RPA kya hai

Hello Friends आज का यह Post (RPA) Robotic process automation के बारे में है, जिसमे आप जानेंगे RPA क्या होता है, What is RPA in hindi और यह किस प्रकार काम करता है।

What RPA means

किसी भी Business work's field में ऐसे कई computing कार्य होते हैं जिन्हे प्रतिदिन करना पड़ता है,  उन्हें पूरा करने में काफी ज्यादा समय भी लग जाता है, क्योंकि यह कार्य हर रोज करने पड़ते हैं तो इन कार्यों में हमेशा गलतियों की संभावना भी बनी रहती है।

RPA kya hai


तो कार्यों में ऐसी किसी भी प्रकार की गलतियों से बचने के लिए (RPA) Robotic process automation का उपयोग किया जाता है।  (RPA) Robotic process automation वह business automation  technology या automated software tool है, जिसके द्वारा आप अपना खुद का software robot तैयार कर सकते हैं जो आपके लिए कार्य कर सके,  software robot किसी भी तरह के manual business प्रक्रिया को (automate) स्वचालित करने में सक्षम होते हैं। 

RPA Full form :- Robotic Process Automation

(Software robot) bot एक Software Program होता है जिसे आप configure थता control करते हैं, ताकि इसके द्वारा कार्यों को स्वचालित किया जा सके और आप इसे कार्य assign कर सकें।

और पढ़े :-  Google search engine कैसे काम करता है

यानि RPA का main aim business प्रक्रियाओं थता कार्यों को humans से bots को transfer करना है, ताकि workers पर पढ़ने वाला काम का दबाव कम किया जा सके और गलतियों की request भी ना के बराबर हो। 

RPA kya hai


Does RPA need coding

RPA Software Program को यूजर के PC, Laptop या mobile phone पर run किया जाता है, यह business प्रक्रियाओं को समझने के लिए humans द्वारा किए जाने वाले Digital कार्यों का अनुसरण करता है, उन्हें समझता है फिर उसी अनुसार कार्यों को execute करता है। 

और पढ़ें :- Quantum Computer क्या है

इसका लाभ उन सभी Digital कार्यों जैसे (Technical support, Sales, CRM, Finance, Banking ,HR) इत्यादि में लिया जा सकता है, जिनमें अधिक श्रमशक्ति की आवश्यकता पड़ती है, और यह आसानी से मौजूदा IT Architecture के साथ भी Integrate हो जाता है। 


यानि Robotic process automation का मुख्य लक्ष इंसानो द्वारा किए जा रहे प्रतिदिन के Digital कार्यों को Automated रूप देना है, ताकि कार्यों में तेजी लाई जा सके, गलतियों की request न के बराबर हो और साथ ही time की बचत भी की जा सके। जिस प्रकार एक worker किसी Application पर काम करता है, जहाँ पर वह Application के Features का उपयोग कर विभिन्न task को execute करता है या उनकी गड़ना करता है, ठीक उसी प्रकार RPA भी वह सारे कार्य कर सकता है। 

RPA kya hai


और पढ़ें:- Machine learning क्या है

यहाँ पर यह स्पष्ट कर दें की RPA कोई real Robot नहीं होता जो humans की तरह चल-फिर सके या human की जगह ले, बल्कि यह एक Software Program होता है, जिसके द्वारा आप Business Operation को automate कर सकते हैं। 

What is RPA used for

Robotic Process Automation Program को physical या Virtual Computer पर Install किया जाता है। यह Software Bots के द्वारा कार्य की जटिल प्रक्रियाओं को समझता है, और एक बार जब Software Bots द्वारा workflow को समझ लिया जाता है तो इस workflow को RPA में program कर लिया जाता है, जिसके बाद software program यूजर की आवश्यकता अनुसार खुद ब खुद ही business operations को पूरा करने लगता है।

और पढ़ें :- 5G नेटवर्क क्या है और कैसे काम करता हैं

Is RPA a good career

यदि इसके कार्य करने के Steps को देखा जाए तो सबसे पहले उस task की योजना बनाई जाती है जिसे automate करना हो, फिर workflow को उसकी जटिलता के अनुसार design किया जाता है। इसके बाद तैयार किए गए task को RPA में upload किया जाता है और अंत में program को execute कर दिया जाता है, जहाँ पर Software Robots आपके द्वारा design किये गए workflow के अनुसार ही कार्य करने लगते हैं।  ये वो RPA tool हैं जिनके द्वारा आप business कार्यों को automate कर सकते हैं, यहाँ पर आपको कुछ मुख्य (RPA) Robotic process automation tools के बारे में बताया गया है, जिनका काफी उपयोग किया जाता है।

दोस्तों आपको यह लेख RPA kya hai ।  RPA information in Hindi अच्छा लगे तो हमें comment box में अपना सुझाव जरूर दीजिएगा अगर आपको कोई suggestion देना हो तो वह भी comment box के माध्यम से हमे बताइएगा।



अगर आप भी ऐसे technology और educational information चाहते हैं तो आप  हमारे इस blog को Subscribe जरूर कीजिएगा। ताकि इस blog के latest update सबसे पहले आपको मिल सके धन्यवाद।



      

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top