end to end encryption kya hai (What is end to end encryption in Hindi)

0

एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन क्या है? (what is end -to- end- encryption full explanation in hindi )

end to end encryption meaning in hindi

encryption का मतलब होता है, information को secret तरीके से Store करना। यह एक process है जिसमे आपके data को एक ऐसे form में convert कर दिया जाता है जिसे read और understand करना लगभग एक आम आदमी के लिए कठिन हो जाता है।

end to end encryption का मतलब है एक कोने से दुसरे कोने तक notice को एक secret तरीके से भेजना।

end to end encryption kya hai (What is end to end encryption in Hindi)


Table of contents


एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन क्या है? (what is end -to- end- encryption full explanation in hindi )

एक ऐसा secure medium जो आपकी निजता के मायने समझता है या सीधे शब्दों में कहे तो यह एक Safety major की तरह Work करता है। यह आपकी personal चीजों को Z Security देता है फिर चाहे वह आपका credit card number, phone call हो या फिर आपका निजी online data हो।


एक ऐसी technology जिसे cyber criminals और hackers भी crack नही कर सकते। system निगरानी या किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के कोशिश को हराने के लिए इसका design किया गया है। end to end encryption शब्द को अक्सर Whatsapp पर आप देखते होंगे।

end to end encryption kya hai (What is end to end encryption in Hindi)


एन्क्रिप्शन क्या है? (what is encryption in hindi)

encrypt या फिर encryption एक process है जिसमे आपके data को एक ऐसे form में convert कर दिया जाता है जिसे पढना या फिर समझना लगभग एक आम इंसान के लिए कठिन हो जाता है यहाँ तक की hacker को Data या file को encrypt करने के बाद उसे read करना या फिर Access करना बहुत ही कठिन हो जाता है जैसे ही आपका Data पूरी तरह encrypted हो जाता है उसके बाद आपका data full secure हो जाता है इसी process को हम encryption कहते हैं।

हालांकि 2016 तक end to end encryption सामान्य Server आधारित Communication Systems में शामिल नही था। लेकिन सबसे पहला messaging और Calling App End to End Encryption में Germany से आया था जहां पर लोग अपनी privacy को लेकर काफी ज्यादा alert थे।

end to end encryption kya hai (What is end to end encryption in Hindi)


आखिर क्या है प्लेन एन्क्रिप्शन? (what is plain encryption in hindi)

plain encryption को हम इस form में भी देख सकते है जहां आपके द्वारा Send गया कोई भी messaging internet रूपी trap में send दिए जाने के बाद किसी के द्वारा भी read, see या understand जा सकता है। Internet rupi Jungle मे जाने के बाद उसपर आपका कोई ज़ोर नही होता है।

end to end encryption kya hai (What is end to end encryption in Hindi)


लेकिन, end to end encryption आपके द्वारा भेजा गया encrypted data या कहे की वह code language जिसे केवल वही पढ़ सकता है जिसे वह भेजा गया है । Sender से recipient के बीच की जो भी दूरी होती है वह इस code language से भरी जाती है और जब यह receiver के पास पहुँच जाता है तब यह खुद-ब-खुद अपने real form में आ जाता है। इस पूरी process को हम de-cryption कहते हैं।

end to end encryption Apps

  • Whatsapp
  • Signal
  • Zoom
  • Meet
  • Telegram
  • Amazon etc.

उदाहरण: end to end encryption example

1. Shopping Apps

चलिए एक सीधा सा उदाहरण लेते हैं- आपके द्वारा की गई online shopping में अपने credit card transaction Number केवल आपके और जिस site से आप products purchase रहे हैं के बीच रहता है इसमें किसी भी third party का हस्तक्षेप नही होता। end to end encryption यह सुनिश्चित करता है कि यह transaction number केवल आपके और उस merchant computers के बिच रहे। इसी Sender और receiver के बीच की Confidential बातचीत को ही हम end to end encrypted कहते हैं।

end to end encryption kya hai (What is end to end encryption in Hindi)


2. end to end encryption in whatsapp

जब WhatsApp पर भेजे हुए आपके सभी मैसेज, फ़ोटो, वीडियो, फ़ाइल और वॉइस मैसेज अब एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्टेड हैं’। एन्क्रिप्शनMessages, photos, videos, files and voice messages are now end-to-end encrypted। encryption के साथ ही अब किसी देश की Government और agency के लिए warrant होने के बावजूद किसी Voice calls and instant messages को देखना virtually नामुमकिन हो जाएगा।

end to end encryption kya hai (What is end to end encryption in Hindi)

end to end encryption kya hai (What is end to end encryption in Hindi)


end to end encryption के फायदे (benefits of end to end encryption in hindi)

यह आपके data को hack होने से protect करता है।

यह किसी भी hacker द्वारा hack नही किया जा सकता है। जैसे gmail, google में delete करने के बाद भी वह आपका E-mail opposite end to end encryption रखते है उसके opposite end to end encryption आपको यह Control देता है कि कौन आपके message पढ़ सकता है और कौन नही।

और तीसरा सबसे important advantage, यह आपके निजता के अधिकार की secure करता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top