ISRO में Scientist कैसे बने ?how to become a ISRO Scientist
isro ke scientist kaise bane
दोस्तों ISRO यानी कि Indian space research organizations आजकल अपने Space programs जैसे Chandrayaan आदि को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है इसरो का काम है हमारे देश को Space और Science के क्षेत्र में आगे बढ़ाना और इसके लिए ISRO आए दिन space missions launch करती रहती है इन missions के पीछे हाथ होता है ISRO में काम करने वाले scientist का जो दिन रात अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो एक Scientist बनने का सपना देखते हैं तो यह Article आपके लिए ही है आज हम जानेंगे कि ISRO में Scientist कैसे बने ।
और पढ़ें:- what is Quantum Computer
और पढ़ें:- what is machine learning
- age limit for isro scientist
- eligibility for isro scientist engineer 2020
- eligibility for isro scientist exam
- exam date of isro scientist engineer 2021
- exam for isro scientist
- how to become a scientist in isro after 10th
- how to become a scientist in isro after 12
- how to become isro scientist
- how to become isro scientist after 12th
- how to become isro scientist after bsc
- how to crack isro scientist engineer exam
- how to crack isro scientist engineer exam mechanical
- how to get scientist jobs in isro
- how to make isro scientist
- how to prepare for isro scientist exam electronics
- how to prepare for isro scientist exam mechanical
- ias or isro scientist
- ias vs isro scientist salary
- ies officer vs isro scientist
- ies vs isro scientist
आइए सबसे पहले तो हम जानते हैं कि ISRO में जाने के लिए Educational योग्यता क्या होती है।
Educational qualification
अगर आप ISRO में scientist बनने का सपना देखते हैं तो आपको 12वीं Class PCM (physics, chemistry, maths) Subject के साथ पास करनी होगी इसके बाद आपको Engineering आदि में UG या PG लेवल की Degree चाहिए होगी। यदि आपके पास MSc, B.tech M.tech या फिर Engineering में अन्य Degree है तो आप इसरो में scientist बनने के योग्य है।
यह तो बात हुई Eligibility की आईए अब हम बात करते हैं कि ISRO में scientist बनने के लिए क्या करना पड़ता है
इसरो में scientist बनने के 3 तरीके हैं | यह तरीके नीचे दिए गए हैं..??
there are three step to become a ISRO Scientist
First Step
ISRO में scientist बनने का सबसे सीधा तरीका है IIST मतलब Indian institute of space technology इस Institute में पढ़ाई करने वाले Students को Directly ISRO में Scientist के पद पर भर्ती कर लिया जाता है। इस institution में Admission लेने के लिए Students को JEE (joint entrance exam) की Exam देनी होती है और उसमें अच्छी Rank लानी होती है यदि आपकी Rank अच्छी है तो आपको IIST में Admission मिल जाएगा । Admission मिलने के बाद आपको यहां से B.Tech करनी होती है उसके बाद ISRO में जो भी Vacancy निकलती हैं उसमें वह आपको Post दे देते हैं ।
Second Step
ISRO हर साल Scientists के पद के लिए देश के IITs and NITs from top colleges में जाती है। यदि आप इन College में पढ़ रहे हैं तो आपको ISRO में जाने का मौका मिल जाता है इसरो वाले आपके College में आते हैं आपका Interview लेते हैं और उसके बाद आपको ISRO में job मिल जाती है।
Third Step
अगर कोई व्यक्ति IIT, NIT या IIST में पढ़ाई नहीं कर पाता तो भी उसके पास इसरो मे जाने का एक मौका होता है।
दोस्तो इसरो हर साल ICRB नाम से एक exam करवाता है। ICRB मतलब isro central recruitment board ISRO में नोकरी पाने के लिये आपको इस Exam को pass करना होगा। इस Exam को पास करने के बाद SRO आपको Isro में Engineer या Scientist के पद पर JOB मिल जाती है।
इस Exam को देने की भी एक Eligibility होती है। अगर आपके पास MSc, B.tech या B.E की Degree है तो ही आप इस Exam को दे सकते हैं।
ISRO के Scientist की Salary कितनी होती है। what is the salary of ISRO Scientist
दोस्तों यदि आप ISRO में job पा लेते हैं तो शुरुआत में आपको 25000 से 30000 रूपये every month की Salary मिलती है लेकिन जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं तो आपकी Salary में बढ़ोतरी होती जाती है। यदि आप ISRO में किसी बड़े पद पर काम करते हैं तो आपको लाखों रुपए Salary भी मिलती है।
दोस्तो ISRO में काम कर रहे Scientists को बहुत ही ज्यादा सम्मान मिलता है। अगर आप ISRO के लिये काम करते हैं मतलब आप अपने देश के लिये काम करते हैं। एक ISRO के Scientist को किसी IAS officer से भी ज्यादा सम्मान मिलता है। इसरो में कई ऐसे Scientist हैं जिनके हुनर को आज पूरी दुनिया सलाम करती है।
भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति Dr. APJ Abdul Kalam भी ISRO के लिये काम कर चुके हैं। आज के समय में ISRO में काम करने वाले कई लोग जैसे Dr. K. Sivan, Ritu Karidhal आदि पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखते है।
आज ISRO पूरी दूनिया में top 5 Rank में आता है।
अगर आप भी ऐसे technology और educational information चाहते हैं तो आप हमारे इस blog को Subscribe जरूर कीजिएगा। ताकि इस blog के latest update सबसे पहले आपको मिल सके धन्यवाद।



